क्या होता है जब...
क्या होता है जब कोई हमें छोड़कर चला जाता है... मिलना-बिछड़ना, पाना-खोना, टूटना-बिखरना तो हमारी जिंदगी का हिस्सा है। हम जानते हैं कि जो कुछ भी आज हमारे पास है वो कल नहीं रहेगा। सब कुछ कभी न कभी तो खत्म हो जाएगा। रिश्ते-नाते, लोग बाग सबकुछ। यहां तक कि हमें भी एक दिन खत्म ही हो जाना है, फिर ये रिश्ता भला क्या चीज है। मैं प्यार की बात कर रहा हूं। एक इनसान जो हमें छोड़कर जा चुका है। हम उसकी यादों में पल-पल मर रहे हैं। कुछ अच्छा नहीं लग रहा। हर सांस एक बोझ लग रही है। कदम आगे नहीं बढ़ रहे। कुछ सूझ नहीं रहा। ऐसे लग रहा जैसे कि जिंदगी ठहर गई है। वही जिंदगी जो कुछ दिनों पहले बड़ी तेजी से न जाने कितने ख्वाब संजोए भाग रही थी। जिंदगी तो अब भी है, लेकिन अब हालात बिलकुल बदल गए हैं। लग रहा है कि जीने की उम्मीद ही खत्म हो गई। कुछ छूटने पर तकलीफ होना लाजिमी है। सब कुछ जानते हुए भी खुद को समझाना इतना मुश्किल क्यों हो जाता है? जिंदगी में अगर खोने-पाने का हिसाब करने बैठूं तो न जाने कितना वक्त उन अफसानों को सोचने में गुजर जाएगा जो अधूरे रह गए। हकीकत में अधूरी हसरतों का बोझ इतना ज्यादा होता है कि...